कीटों का लाइट के प्रति ATTRACTION
Light attraction of insects
वर्षा के दिनों में अक्सर आपने देखा होगा कि घरों या सड़कों पर जलने वाली लाइटों के आस–पास कीट पतंगे उड़ते हुए दिखाई देते हैं |लेकिन कभी -कभी ये कीट -पतंगे बड़ी संख्या में लाइटों के आस-पास आजाते है या लाइटों के चारोंओर उड़ने लगते है और हमारे लिए परेशानी खड़ी करते है ये अनेक खाद्य पदार्थ में गिर जाते है |सडको पर चलने में लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ता है |
लाइटों के आस-पास कीटों या मच्छरों का आना इस पर निर्भर करता है |
सामान्यता ये कीट प्रजनन, भोजन, अंडे देने के लिए या अन्य कारणों से एक स्थान से दुसरे स्थान पर जाने के लिए दिन के समय सूर्य को देख कर दिशा के रूप में व रात के समय चन्द्रमा या तारों को देख कर गमन करते हैं | जंगल और खाली मैदानों में ये दिशा सूचक ( सूर्य और चन्द्रमा ) इनके लिए उपयोगी साबित होते हैं |
लेकिन जब शहरों तक पहूँचने पर शहरों में जलने वाली अनेक लाइटों के कारण भ्रमित ( डिस्टर्ब ) हो जाते हैं | और ये इन लाइटों के पास पहुँच जातें है या इन लाइटों के पास इकट्टे होने लग जातें हैं | लेकिन कुछ कीट लाइटों से निकलने वाली गर्मी ( हीट ) से आकर्षित होतें हैं | क्योंकि इन्हें ऊर्जा ( एनर्जी ) के लिए हीट की आवश्यकता होती हैं |
No comments: