ब्रह्माण्ड के अद्भुत रहस्यों के बारें में तथ्य Wonderful universe facts
पदार्थ
ब्रह्माण्ड के अद्भुत रहस्यों के बारें में तथ्य Wonderful universe facts –
- ब्रह्माण्ड में दूसरा प्रचुर मात्रा में पाया जाने वाला तत्व कौनसा हैं ?
Ans. हीलियम ( Helium ) |
- अरुण ( Uranus ) ग्रह की खोज किसने की थी ?
Ans. अरुण ग्रह की ख़ोज William Herschel ने सन 1781 में की थी |
- अरुण ( Uranus ) ग्रह का तापमान कितना हैं ?
Ans. लगभग -178 डिग्री सेल्सियस |
Ans. पूर्व ( East ) दिशा में |
Ans. पश्चिम ( West ) दिशा में |
- पदार्थ की चौथी अवस्था प्लाज्मा ( Plasma ) की क्या उपयोगिता ( Uses ) हैं ?
Ans. इसका प्रयोग कृत्रिम रूप से टी.वी. ( Television ), निऑन संकेत ( Neon Signs ), फ्लोरेसेंट रौशनी ( Fluorescent Light ) में किया जाता हैं | प्राकृतिक रूप से आकाशीय बिजली ( Lightning ), औरोरा ( Aurora ) तथा तारे ( Stars ) आदि बनने में भी पदार्थ की चौथी अवस्था प्लाज्मा काम आती हैं |
- पदार्थ की कौनसी अवस्था ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक पाई जाती हैं ?
Ans. पदार्थ की चौथी अवस्था प्लाज्मा ब्रह्माण्ड में सबसे अधिक पाई जाती हैं |
- संसार में सबसे अधिक ज्वालामुखी ( Valcano ) कहाँ पाए जाते हैं ?
Ans. सबसे अधिक ज्वालामुखी एक बेल्टनुमा संरचना के भीतर पाए जाते हैं | जो प्रशान्त महासागर ( Pacific Ocean ) को घेरे हुए हैं | इस बेल्ट को रिंग ऑफ़ फायर ( Ring Of Fire ) कहा जाता हैं |
- परमाणु का द्रव्यमान कितना होता हैं ?
Ans. परमाणु का द्रव्यमान – 0.1 से 0.5 नैनोमीटर ( 1 x 10–10m से 5 x 10–10 m(मीटर) ) |
Wonderful universe facts
No comments: