Mosquito ( मच्छर ) के मुँह में कितने दाँत
![]() |
Mosquito |
जीव – जंतुओं की अदभुत विशेषताएँ –
- एक Mosquito ( मच्छर ) के मुँह में कितने दाँत होते हैं ?
Ans . एक Mosquito ( मच्छर ) के मुँह में 47 दाँत होते हैं |
2. टॉर्च जैसी रोशनी लेकर चलने वाली मछली का क्या नाम हैं ?
Ans . जाइटेंटेक मछली
3. ऐसी कौनसी मछली हैं जो पानी में तैरती हैं, जमीन पर चलती हैं तथा हवा में उड़ती हैं ?
Ans . गरनार्ड मछली
4. ऐसा कौनसा जानवर हैं जिसे गुलाबी रंग का पसीना निकलता हैं ?
Ans . दरियाई घोड़ा ( Hippo Potamus )
5. सबसे जहरीली मछली कौनसी होती हैं ?
Ans . स्टोनफिश
6. ऐसा कौनसा पक्षी हैं जो बच्चे पैदा कर दूध पिलाता हैं ?
Ans . चमगादड़
7. ऐसी कौनसी मछली हैं जो करंट पैदा करती हैं ?
Ans . इलेक्ट्रिक ईल मछली
8. किस जीवाणु की एक बोतल मात्र से पूरी दुनिया नष्ट की जा सकती हैं ?
Ans . टुलामेरिया
9. विश्व का सबसे तेज दौड़ने वाला पक्षी कौनसा हैं ?
Ans . डकन्हाक ( लगभग 180 मील प्रति घंटा )
10. कौनसी ऐसी मुर्गी हैं जो हरे रंग का अंडा देती हैं ?
Ans . नेण्डी
11. वह कौनसा ऐसा जीव हैं जो अपने जीवन में केवल एक बार बच्चे पैदा करता हैं और उसके तुरंत बाद मर जाता हैं ?
Ans . बिच्छु
12. विश्व ऐसा कौनसा पक्षी था जो हाथी जैसे विशालकाय जानवर को अपने पंजो में दबाकर उड़ जाता था ?
Ans . उकाब ( सहदूल ) पक्षी, जो सोवियत रूस में पाया जाता था |
13. कौनसे मेंढक टरटरातें हैं ?
Ans . केवल नर मेंढक
14. हाथी दाँत किस हाथी में पाया जाता हैं ?
Ans . केवल नर हाथी में
15. किस पक्षी का अंडा सबसे बड़ा होता हैं ?
Ans . शुतुरमुर्ग ( लगभग 2 kg )
No comments: