Crocodile ( मगरमच्छ ) के मुँह में कितने दाँत
![]() |
Crocodile |
जीव – जंतुओं की अदभुत विशेषताएँ –
- Crocodile ( मगरमच्छ ) के मुँह में कितने दाँत होते हैं ?
Ans . 82
2. वह कौनसा जानवर हैं जो हफ़्तों तक पानी नहीं पीता हैं ?
Ans . ऊँट
3. वह कौनसा पक्षी हैं जो कंकड़ पत्थर भी खा लेता हैं ?
Ans . शुतुरमुर्ग
4. वह कौनसा जानवर हैं जो तीस फीट लम्बी छलांग मार सकता हैं ?
Ans . कंगारू
5. वह कौनसा जानवर हैं जो पैदा होने के 2 महीने बाद तक सोता हैं और बच्चों की तरह रोता हैं ?
Ans . भालु
6. वह कौनसा जानवर हैं बिना कुछ खाये – पीये कई महीनों तक रह सकता हैं ?
Ans . ध्रुवीय पेंग्विन
7. सबसे बुद्धिमान जानवर कौनसा माना जाता हैं ?
Ans . चिम्पांजी ( बन्दर )
8. सबसे सुस्त जानवर कौनसा माना जाता हैं ?
Ans . स्लॉथ ( दक्षिणी अमेरिका )
9. किस चिड़िया की आवाज सबसे मधुर होती हैं ?
Ans . बुलबुल
10. सबसे खतरनाक पक्षी कौनसा हैं ?
Ans . कैसोवरी पक्षी ( ऑस्ट्रेलिया )
11. वह कौनसा पक्षी हैं जो घोंसला नहीं बनाता हैं ?
Ans . कोयल ( यह सामान्यता कोए के घोसलें में अंडे देती हैं )
12. मकड़ी कितने वर्ष तक बिना कुछ खाए – पिये रह सकती हैं ?
Ans . लगभग 10 वर्ष तक
13. वह कौनसा जीव हैं जिसे हर वस्तु दुगनी बड़ी दिखाई देती हैं ?
Ans . हाथी
14. वह कौनसा पक्षी हैं जो जमीन पर पैर नहीं रखता ?
Ans . हरियल पक्षी ( उत्तरप्रदेश )
15. वह कौनसा पक्षी था जिसका सिर काट देने पर भी एक हफ्ते तक जीवित रह सकता था ?
Ans . उकाब ( सहदूल ) पक्षी
16. सबसे बुद्धिमान मछली कौनसी होती हैं ?
Ans . डॉलफिन ( Dolphin )
17. ऐसा कौनसा पक्षी हैं जो बाघ की तरह बोलता हैं ?
Ans . विर्टन पक्षी ( दक्षिणी अमेरिका )
No comments: